N1Live National हिमाचल प्रदेश: डलहौजी में बर्फबारी से पर्यटकों में खुशी, बोले- सपना पूरा हुआ
National

हिमाचल प्रदेश: डलहौजी में बर्फबारी से पर्यटकों में खुशी, बोले- सपना पूरा हुआ

Himachal Pradesh: Tourists happy with snowfall in Dalhousie, said- dream has come true

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है। गुरुवार को देर शाम पर्यटन नगरी डलहौजी के ऊपरी पहाड़ियों में बर्फबारी और निचले इलाको में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया। जिस कारण पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है।

पूरे चंबा जिले में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा। तीसा-भरमौर व पांगी और डलहौजी में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ़बारी और बारिश जारी है, जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया गया है। क्षेत्र में बर्फबारी से तापमान शुन्य से निचे चला गया है। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में ख़ुशी की लहर है।

डलहौजी के ऊंचाई वाले इलाके डैनकुंड व लक्कड़ मंडी मे करीब एक फिट तक हिमपात हुआ है। सफेद चादर ओढ़े डलहौजी के दीदार के लिए बहरी राज्यों से पर्यटक भी आ रहे है। बर्फ देखकर पर्यटकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। पर्यटक ताजा बर्फबारी में बहुत खुश नजर आए और जगह-जगह फोटोग्राफी तथा रील बनाते नजर आए।

मुंबई से डलहौजी आईं इकरा बेग ने कहा कि हम यहां बर्फबारी देखने के लिए आए थे। मैं बर्फबारी के लिए दुआ कर रही थी और बर्फबारी हो गई। वहीं, मुंबई निवासी तैय्यबा ने बताया कि हमें लग नहीं रहा था कि डलहौजी में बर्फबारी देखने को मिलेगी। हमारा बर्फबारी देखने का सपना पूरा हो गया, यहां बर्फबारी हो रही है।

पंजाब के अमृतसर से परिवार के साथ डलहौजी पहुंचे विजय पाल ने बताया कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हमें पहली बार बर्फबारी देखने को मिली है। हम बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं। वहीं, महिला ने बताया कि हम डलहौजी आते रहते हैं, लेकिन पहली बार बर्फबारी देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।

Exit mobile version