March 28, 2024
Himachal

कांगड़ा में BJP के खिलाफ RS बाली और अल्का लांबा की रोजगार संघर्ष यात्रा

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज हो चुकी हैं. इस बार कांग्रेस ने धर्मशाला में प्रेसकॉन्फ्रेंस करके, आने वाले दिनों में अपने रणनीतिक ब्लू-प्रिंट का ऐलान कर दिया. इस ब्लू प्रिंट में पूर्व मंत्री, GS बाली का युवाओं के प्रति, संघर्ष वाली विरासत को आगे बढ़ाने की बात हुई, जिसकी जिम्मेदारी पार्टी हाई कमान द्वारा, उनके बेटे A.I.C.C  के सचिव RS बाली को दी गई.

RS बाली और राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लांबा ने, 20 और 21 तारीख को होने वाले रोजगार संघर्ष यात्रा का ऐलान किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जयराम, और मोदी सरकार को घेरा. RS बाली ने बताया कि, 5 हजार की संख्या में लोग यात्रा करेंगे, और इनका खाने-पीने से लेकर रहने तक का पूरा इंतजाम किया गया है.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लांबा ने. पत्रकारों से बातचीत में केंद्र से लेकर प्रदेश की जयराम सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अपनों पर रुपये लुटा रही है, और आम परिवार के बच्चों को अग्निवीर बना रही है.

 

Leave feedback about this

  • Service