April 23, 2024
Delhi Himachal

जेपी नड्डा और अमित शाह हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर कर रहे हैं बड़ी बैठक

नई दिल्ली, हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बड़ी बैठक कर रहे हैं। नड्डा के आवास पर अमित शाह की मौजूदगी में हो रही इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हिमाचल चुनाव प्रभारी सौदान सिंह, हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना, केंद्रीय मंत्री एवं हिमाचल से लोक सभा सांसद अनुराग ठाकुर और हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के अलावा प्रदेश कोर कमेटी के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि इस अहम बैठक में हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर सीट वाइज उम्मीदवारों के नाम पर विचार विमर्श होना है। प्रदेश में चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा के साथ इस बात को लेकर भी मंथन होना है कि कौन सी सीट पर कौन सा उम्मीदवार जीत सकता है और किस सीट पर बदलाव की जरूरत है।

नड्डा के घर चल रही इस बैठक के नतीजों को मंगलवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा जाएगा जिसमें भाजपा अपने उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी।

आपको बता दें कि, हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर राजधानी दिल्ली में नड्डा के घर पर चल रही इस बैठक से पहले दिन में दिल्ली में ही हिमाचल प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक भी हुई थी।

आपको बता दें कि, मंगलवार को उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लगाने के लिए भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड की भी बैठक हो सकती है।

Leave feedback about this

  • Service