April 18, 2024
Himachal

चुनावों को लेकर, पूरी तरह से सज है कर्मभूमी

हिमाचल, इसी साल के अंत में होने वाले चुनावों को लेकर, कर्मभूमी पूरी तरह से सज गई है, प्रदेश की दूसरी राजधानी, और विधानसभा क्षेत्र में क्या भाजपा, और क्या कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इस क्षेत्र से एक सशक्त उम्मीदवार को, मैदान में उतारने के लिये जद्दोजहद कर रही हैं.
वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सुधीर शर्मा की राह इस बार, धर्मशाला से कतई आसान नज़र नहीं आ रही, मेयर देवेंद्र जग्गी ने धर्मशाला के श्यामनगर में कांग्रेस पार्टी की दिग्गज नेत्री, और पूर्व राज्यसभा सदस्य विप्पलव ठाकुर की अगुवाई में, एक बहुत बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन कर, अपने तेवर तय कर दिए हैं, उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से, कांग्रेस पार्टी को ये सन्देश भिजवाने का मुक़म्मल एजेंडा तैयार कर लिया है, कि अबकी बार पार्टी को धर्मशाला का ही धरती पुत्र चुनना होगा, और अगर बाहरी उम्मीदवार को यहां उतारा गया, तो पार्टी के लिये बेहद नुकसान होना तय है।
वहीं कांग्रेस की दिग्गज नेत्री विप्पलव ठाकुर ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत करके, ये ज़ाहिर कर दिया है कि धर्मशाला में उनका समर्थन किस नेता को है, उन्होंने कहा कि, वो जानती हैं कि किस NGO का क्या मकसद है, इसलिये इस बार पार्टी हाईकमान के साथ जल्द होने वाली बैठक में, धर्मशाला की मुक़म्मल ग्राउंड रिपोर्ट रखेंगी, ताकि उसका कांग्रेस को भविष्य में लाभ हो सके.

Leave feedback about this

  • Service