March 16, 2025
Uttar Pradesh

संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच होली का जुलूस और जुमे की नमाज संपन्न

Holi procession and Friday prayers concluded amid tight security in Sambhal

संभल, 16 मार्च । पूरे देश में होली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के संभल में शुक्रवार को होली के जुलूस के साथ जुमे की नमाज संपन्न हुई। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

संभल में होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है। यहां की जामा मस्जिद में भी लोग 2:30 बजे नमाज अदा करने पहुंचे। रमजान के दूसरे जुमे के मौके पर नमाज अदा करने के लिए लोग बड़ी संख्या में संभल स्थित शाही जामा मस्जिद पहुंचे। एक मस्जिद के पास से होली का जुलूस गुजरा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस के क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने कहा कि संभल में लोगों ने बहुत प्यार से होली मनाई है। कहीं कोई शिकायत का मौका नहीं मिला है। नमाज के मौके पर भी लोग नमाज के लिए पहुंचे। इसमें भी कोई दिक्कत नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि होली का जुलूस बहुत बड़ा था, जिसमें करीब 3000 लोग शामिल हुए थे। सब कुछ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है।

संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि सब कुछ बहुत प्यार से चल रहा है। यहां लोग खुश हैं। आपस में भाईचारे का परिचय दे रहे हैं। संभल पुलिस की मेहनत रंग लाई। सब कुछ शांति से चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि होली और जुमा एक साथ होने के कारण पूरे प्रदेश में अलर्ट किया गया था। संभल में खास इंतजाम किए गए थे, जिससे सब कुछ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। संभल में पुलिस का ज़बरदस्त पहरा रहा। हालांकि हर किसी की तरफ से पहले ही आश्वासन दिया गया है कि होली के रंग भी खूब बरसेंगे और रमज़ान के जुमे की नमाज़ भी शांति से होगी।

Leave feedback about this

  • Service