N1Live Uttar Pradesh वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर खेली गई होली, लोक गायकों ने बांधा समां
Uttar Pradesh

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर खेली गई होली, लोक गायकों ने बांधा समां

Holi was played at Dashashwamedh Ghat in Varanasi, folk singers enthralled the audience

वाराणसी, 13 मार्च । देशभर में होली के त्योहार का रंग लोगों के सिर पर चढ़कर बोलने लगा है। यूपी के वाराणसी में भी होली की धूम दिखाई दी। यहां दशाश्वमेध घाट पर गायकों की टोली ने लोक गीत के जरिए समा बांधा। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

लोक गायक अमलेश ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि काशी में होली का आनंद अलग ही है। यहां होली के रंग से कोई नहीं बच पाता है और यही बनारस का मजा है।

स्थानीय निवासी डॉ. प्रीति उपाध्याय ने बताया कि आज वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होली मनाई गई। यहां होली खेलकर काफी अच्छा लगा और एक-दूसरे को रंग लगाकर बधाई भी दी गई।

वहीं, स्थानीय निवासी सुधा ने कहा कि आज गंगा किनारे होली खेली गई और मुझे काफी मजा आया है। मैं सभी को होली की बधाई देती हूं।

गीतकार कन्हैया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि होली से पहले ही यहां का माहौल रंगों के रंग में रंग चुका है। यहां हर कोई होली के त्योहार को लेकर काफी उत्साहित है।

स्थानीय निवासी प्रतिभा ने बताया कि दशाश्वमेध घाट पर होली खेली गई। इस अवसर पर देश और विदेश से आए श्रद्धालुओं ने होली का आनंद उठाया और हमें भी यहां काफी मजा आया।

बता दें कि इस बार होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। होली के मद्देनजर वाराणसी के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। साथ ही मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

Exit mobile version