केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर अहमदाबाद के गुरुकुल इलाके में स्थित शांतिनिकेतन में पतंग उत्सव में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी शिरकत करेंगे और शांति निकेतन सोसायटी में पतंग उड़ाएंगे। इस अवसर पर शांति निकेतन समिति के निवासी खास उत्साह और जोश से तैयारियों में जुटे हुए हैं, और उनका पूरा ध्यान इस आयोजन को खास बनाने पर है।
शांति निकेतन समिति के अध्यक्ष और गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि किरीट पटेल ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि यह आयोजन उनके लिए अत्यधिक गर्व का विषय है। उन्होंने कहा, “हमारे बीच देश के प्रेरणास्त्रोत, गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम सभी इस उत्सव को लेकर बहुत उत्साहित हैं।”
पटेल ने यह भी याद दिलाया कि जब अमित शाह गुजरात के गृहमंत्री थे, तब वे नवरात्रि के दौरान बार-बार शांतिनिकेतन आया करते थे। इस बार की पतंगबाजी में भी शांति निकेतन समिति ने भव्य तैयारी की है। अध्यक्ष किरीट पटेल ने बताया कि इस आयोजन में विशेष साड़ियों, चनिया-चोली और बच्चों के ड्रेस कोड के साथ पूरी सोसाइटी उत्सव में भाग लेगी, ताकि समाज में आनंद और ऊर्जा का संचार हो सके।
उत्सव की सजावट भी खास होगी, जिसमें रंगोली, फूलों की सजावट और ढोल-नगाड़े के साथ लाइव म्यूजिक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि शांति निकेतन में इस उत्सव का स्वागत एक खास अंदाज में किया जाएगा, और इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सभी सदस्य उत्साहित हैं।
बता दें गुजरात में मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे राज्य में पतंग उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इससे पहले गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में स्थित सरदार सरोवर डैम व्यू पॉइंट पर रविवार को एक अद्भुत पतंग उत्सव का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में स्थानीय विधायक दर्शनाबेन देशमुख ने भी शिरकत की थी। इस उत्सव में 13 देशों के 34 पतंगबाजों के साथ भारत के 31 पतंगबाजों ने भी भाग लिया था।
पतंगबाजों के द्वारा उड़ाई गई रंग-बिरंगी पतंगें आसमान में एक सुंदर दृश्य उत्पन्न कर रही थीं, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही थीं।