December 3, 2025
National

केंद्र सरकार ने कैसे इतने सारे घुसपैठियों को आने दिया, तय दो जवाबदेही : महुआ माजी

How did the central government allow so many infiltrators to come in, two people should be held accountable: Mahua Maji

देश में मौजूद घुसपैठियों को लेकर जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा है कि देश सवाल कर रहा है कि जब दस साल से भाजपा की सरकार है तो उनके लिए रेड कार्पेट किसने बिछाया?

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि देश की सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है। केंद्र सरकार ने कैसे इतने सारे घुसपैठियों को आने दिया और कैसे उन्हें रहने दिया? रेड कार्पेट जिसने बिछाया, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन बच्चों का भारत में जन्म हुआ है, उनका कोई अपराध नहीं है। उन्होंने तो यहां की दुनिया देखी है, उन्हें बाहर निकाला जाएगा, उनका क्या होगा? असली गुनहगार वे लोग हैं, जिन्होंने इन्हें देश में आने दिया। जिम्मेदार लोगों को जवाबदेही लेनी चाहिए।

सांसद ने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार ने करोड़ों लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, जिन लोगों को नौकरी देने की बात कही गई थी, उन्हें नौकरियां दी जाएं। महिलाओं को न्याय मिले। विदेश में हमारे युवा नौकरी कर रहे हैं क्योंकि यहां नौकरी नहीं है। उन्हें भी देश में नौकरी मिले।

उन्होंने ईवीएम से जुड़े सवाल पर कहा कि कई जगहों के बूथ पर गड़बड़ियां मिल चुकी हैं। ईवीएम में कई वोट फर्जी पड़ जाते हैं। हो सकता है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव अच्छे से हुआ हो और वहां पर गड़बड़ी ना हुई हो।

उन्होंने कहा कि एसआईआर बड़ा मुद्दा है। जिस तरह बीएलओ की मौत हो रही है, उनके ऊपर दबाव है। हम इस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन सरकार पता नहीं क्यों चर्चा से भाग रही है। ऑल पार्टी मीटिंग में सरकार ने कहा था कि हम चर्चा करेंगे, लेकिन दो दिन व्यर्थ हो गए। बहुमूल्य समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए। नए चेयरमैन आए हैं, उन्हें भी समझने का मौका नहीं मिल रहा है। विरोध चलता रहता है और अंत में सरकार मानती है।

महुआ माजी ने कहा कि हम सभी लोग चाहते हैं कि हमारे देश के प्रधानमंत्री की बातें दुनिया में ध्यान से सुनी जाए और उस पर अमल भी किया जाए, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद हमें बहुत मायूसी हुई। जब विश्व के देशों ने हमारा समर्थन नहीं किया, अमेरिका ने हमें अपमानित किया।

Leave feedback about this

  • Service