January 27, 2025
National

टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेतृत्व करने वाले लोग दिल्ली वालों के प्रति कितने जिम्मेदार होंगे? : मनोज तिवारी

How responsible will the people leading the Tukde Tukde gang be towards the people of Delhi? : Manoj Tiwari

नई दिल्ली, 15 अप्रैल । दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट को लेकर मुकाबला अब रोचक होता नजर आ रहा है। कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से कन्हैया कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मनोज तिवारी को चुनाव मैदान में उतारा है।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस द्वारा कन्हैया कुमार को इस सीट से टिकट दिए जाने पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेतृत्व करने वाले लोग, दिल्ली और दिल्ली वालों के प्रति कितने जिम्मेदार होंगे?

मनोज तिवारी ने कहा कि इस चुनाव में जो लोग 40 दिनों के भ्रमण पर आए हैं, वह लोग आएंगे तो हमारे क्षेत्र में 14,600 करोड़ का जो कार्य हुआ है, उसे देखेंगे। वैसे टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेतृत्व करने वाले लोग दिल्ली वालों के प्रति कितने जिम्मेदार हो सकते हैं, जो देश या सेना का सम्मान नहीं कर सकते हैं?

उन्होंने आगे कहा कि फिर भी आएंगे तो देखेंगे। कैसे पहली बार क्षेत्र में मेट्रो लाई जाती है, कैसे पहली बार सेंट्रल स्कूल लाया जाता है, पहली बार रेलवे स्टेशन लाया जाता है, कैसे पहली बार पासपोर्ट ऑफिस बना दिया जाता है, कैसे नदी पर सिग्नेचर ब्रिज बनाकर तैयार किया जाता है, ये सब कुछ तो देखेंगे ही और हमें पूरा विश्वास है, कांग्रेस जिसने हमेशा इस नार्थ ईस्ट क्षेत्र को इग्नोर किया, उसको जरूर दिख जाएगा कि 14,600 करोड़ का काम कोई सांसद कैसे कर देता है।

अगर भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी की बात करें तो उन्होंने दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट से 2014 और 2019 में लगातार दो बार चुनाव में जीत हासिल की है।

Leave feedback about this

  • Service