N1Live Entertainment ‘वॉर 2’ से ऋतिक-एनटीआर का धांसू पोस्टर जारी, लेडी बॉस के लुक में नजर आई कियारा आडवाणी
Entertainment

‘वॉर 2’ से ऋतिक-एनटीआर का धांसू पोस्टर जारी, लेडी बॉस के लुक में नजर आई कियारा आडवाणी

Hrithik-NTR's amazing poster released from 'War 2', Kiara Advani seen in lady boss look

यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ से ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के पोस्टर्स जारी किए गए, जिसमें सभी एक्शन मोड में दिख रहे हैं।

पहले कियारा आडवाणी के पोस्टर की बात करें तो, वह लेडी बॉस के लुक में नजर आ रही हैं। पोस्टर में उन्हें ब्लैक कलर की आउटफिट में देखा जा सकता है। उनके हाथ में बंदूक है और निशाना लगाने का प्रयास कर रही हैं। इस पोस्टर में उनका दमदार एक्शन अवतार साफ झलक रहा है।

वहीं, ऋतिक रोशन का पोस्टर भी बेहद खास है, जिसमें उनका क्लोज-अप दिखाया गया है। वह हाथ में चाकू लेकर सामने देखते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा है कि वह किसी पर हमला कर रहे हैं। वह बढ़ी दाढ़ी, चेहरे पर चोट के निशान और आंखों में गुस्से लिए नजर आ रहे हैं।

इनके अलावा, जूनियर एनटीआर भी पोस्टर में दमदार लुक में दिखाई दिए। उनके दोनों हाथों में बंदूकें हैं और वह गोलियां चलाते हुए दिख रहे हैं। यह उनकी फिल्म में एक्शन से भरपूर किरदार की छोटी सी झलक है। बता दें कि इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

इन पोस्टर्स को शेयर कर मेकर्स ने लिखा, ”शर्त लगा लो कि आपने ऐसा युद्ध कभी नहीं देखा होगा। चलिए रिलीज की उल्टी गिनती शुरू करते हैं, ‘वॉर 2’ 50 दिनों के बाद सिल्वर स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। 14 अगस्त को फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में एक साथ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।”

वाईआरएफ ने जानकारी दी कि यह फिल्म नॉर्थ अमेरिका, मिडिल ईस्ट, यूके और यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया में आइमैक्स सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म मेकर्स ने पोस्टर के जरिए लोगों में काफी उत्सुकता पैदा कर दी है। अब फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘वॉर 2’ को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। ‘वॉर 2’ 2019 की एक्शन थ्रिलर ‘वॉर’ का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल में थे।

Exit mobile version