April 4, 2025
National

देहरादून में भीषण आग से मचा हड़कंप, 22 झोपड़ियां जलकर राख

Huge fire creates panic in Dehradun, 22 huts burnt to ashes

देहरादून, 29 अप्रैल । उत्तराखंड के देहरादून से सोमवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई, जहां एक भीषण अग्निकांड में 22 झोपड़ियां जलकर राख हो गई।

खुड़बुड़ा मोहल्ला में भीषण अग्निकांड से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक मजदूर यहां तांबा जला रहे थे, तभी, यह हादसा हुआ।

गनीमत यह रही कि आग से पहले ही सभी बच्चे और यहां रहने वाले लोग बाहर चले गए। आग से यहां रखे छोटे सिलिंडर भी फट गए। क़रीब एक घंटे में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। यहां एक प्लॉट में टिन शेड में बनी 22 झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गई।

Leave feedback about this

  • Service