August 5, 2025
Entertainment

‘हंटर-2’ स्टार सुनील शेट्टी बोले- पिता के रूप में विक्रम के दर्द से कनेक्ट होना मुश्किल नहीं था

‘Hunter-2’ star Sunil Shetty said- It was not difficult to connect with Vikram’s pain as a father

‘हंटर’ का सीजन 2 रिलीज हो गया है। इसमें एक बार फिर से सुनील शेट्टी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर विक्रम के रोल में दिखे हैं।

इस बार विक्रम अपनी बेटी को बचाने के खतरनाक रेस्क्यू मिशन में फंसे दिखाई दिए हैं। इस सीजन के कुछ मजेदार पल शेयर करते हुए एक्टर ने कहा, एक पल ऐसा आता है, जब विक्रम एक क्लब में जाता है, उसे वहां एक बैग दिखाई देता है और उसे लगता है कि ये उसकी बेटी का है और तभी कुछ टूटता है।

उन्होंने कहा कि इस सीन ने उनको अंदर से झकझोर दिया था। यह शूट का दिल को छू लेने वाला पार्ट था। उस वक्त मेरे दिमाग में पिता-बेटी का बॉन्ड आ गया था।

सुनील शेट्टी ने कहा कि एक पिता होने के नाते विक्रम के दर्द से वो आसानी से कनेक्ट कर पाए। बदला व्यक्तिगत बन जाता है, जब परिवार की बात आती है। मुझे हमेशा ही एक्शन करना पसंद था लेकिन एक्शन के साथ इमोशन भारी था। यह एक अलग स्तर है, प्रदर्शन करने और देखने दोनों के लिए।”

सुनील शेट्टी इस सीरीज में जैकी श्रॉफ के साथ दो-दो हाथ करते दिखाई दिए हैं। इनके अलावा ‘हंटर 2’ में अनुषा दांडेकर, बरखा बिष्ट, अनंग देशाई और प्रमोद पाठक भी हैं। हाल ही में सुनील शेट्टी ने जैकी श्रॉफ को एक शानदार नेचुरल एक्टर बताते हुए उनकी तारीफ की थी।

जैकी के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए एक्टर ने कहा, “बहुत से ऐसे लोग हैं जो जग्गू दादा की पूजा करते हैं और लंबे अरसे से उनकी तारीफ करते दिख रहे हैं। व्यक्तिगत तौर पर उनके साथ एक्शन सीन करना मेरे लिए काफी कठिन था। मगर मुझे शो के लिए अपनी भावनाओं पर काबू रखते हुए किरदार पर फोकस करना था। वो एक महान कलाकार हैं, जिनकी दमदार आवाज है और जिनकी आभा बेजोड़ है। उनके सामने टिक पाना आसान नहीं, लेकिन मेरा मानना है कि जब आप बेस्ट के साथ काम करते हैं तो अपना भी बेस्ट ही डिलीवर करते हैं।”

Leave feedback about this

  • Service