January 23, 2025
National

सुहागरात के बाद नई नवेली दुल्हन को छोड़कर गायब हो गया पति, पुलिस कर रही तलाश

Husband disappears after wedding night leaving newlywed bride, police is searching

मुजफ्फरपुर, 8 फरवरी । बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब घटना प्रकाश में आई है, जहां सुहागरात के दूसरे दिन पति अचानक गायब हो गया। परिजनों की तलाश में जब वह नहीं मिला तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस के मुताबिक, अहियापुर थाना क्षेत्र सहवाजपुर में आदित्य कुमार नाम के युवक की शादी रविवार को धूमधाम के साथ हुई थी। दूल्हे और दुल्हन के परिजन शादी से खुश थे। शादी के दूसरे दिन दुल्हन को लेकर आदित्य वापस अपने घर भी आ गया। बुधवार को रिसेप्शन का आयोजन किया गया था।

आदित्य के परिजनों का कहना है कि मंगलवार की शाम आदित्य अपनी पत्नी को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला और इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने आदित्य की काफी खोज की। उसके मोबाइल पर परिजन लगातार फोन करते रहे, लेकिन, उसका फोन स्वीच्ड ऑफ आ रहा था।

किसी बड़ी घटना से आशंकित परिजनों ने बुधवार को इसकी शिकायत अहियापुर थाने में की।

अहियापुर के थाना प्रभारी रोहन कुमार ने आईएएनएस को बताया कि इस मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मोबाइल लगातार ऑफ आ रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच भी की जा रही है।

इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं भी है।

Leave feedback about this

  • Service