January 24, 2025
National

इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं हूं : कमल हसन

I am not included in India alliance: Kamal Haasan

चेन्नई, 21 फरवरी । अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने कमल हसन ने कहा कि वो और उनकी पार्टी ने अभी तक इंडिया गठबंधन का दामन नहीं थामा है।

कमल हसन अपनी पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) की सातवीं वर्षगांठ पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने कमल हसन ने मीडियाकर्मियों से कहा कि वो किसी भी ऐसे मोर्चे में शामिल नहीं होंगे, जो स्थानीय सामंती राजनीतिक गतिविधियों में व्यस्त हो। वो एक ऐसे राजनीतिक समूह का हिस्सा बनना चाहते हैं, जिसके लिए राष्ट्र प्रथम हो।

जब उनसे इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अभी तक वार्ता का सिलसिला जारी है।

बता दें कि पहले खबर आई थी कि कमल हसन की पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल होने जा रही है। इसके अलावा डीएमके उन्हें कोयमबंटूर और चेन्नई में से कोई एक सीट देने के लिए राजी हो चुकी है।

इससे पहले यह अटकलें तेज थी कि कमल हसन को सीट आवंटित करने के लिए कांग्रेस को कुछ सीटें देने में कटौती की जा सकती है।

Leave feedback about this

  • Service