N1Live Uttar Pradesh राजस्थान के लोगों को जगाने का कर रहा काम, जनता के हक की लड़ता रहूंगा लड़ाई : हनुमान बेनीवाल
Uttar Pradesh

राजस्थान के लोगों को जगाने का कर रहा काम, जनता के हक की लड़ता रहूंगा लड़ाई : हनुमान बेनीवाल

I am working to awaken the people of Rajasthan, I will continue to fight for the rights of the people: Hanuman Beniwal

जोधपुर, 17 मार्च । आरएलपी सुप्रिमो हनुमान बेनीवाल जोधपुर के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और होली की शुभकामनाएं दी।

मीडिया से बात करते हुए आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ कि राजस्थान पुलिस के जवानों ने होली नहीं खेली। होली जैसे पावन पर्व पर उन्होंने यह मैसेज दिया कि पुलिस भी हड़ताल कर सकती है। वहीं दूसरी ओर अधिकारियों ने होली खेली। मैं यह मानता हूं कि अधिकारियों को अपने जवानों के साथ रखना चाहिए था। उनको भी होली नहीं खेलने चाहिए थी क्योंकि वह एक ही परिवार के लोग हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं राजस्थान के लोगों को जगाने का काम कर रहा हूं। क्या पता राजस्थान के लोगों का जमीर जाग जाए और राजस्थान के हित के लिए वह लड़ाई लड़ें।

उन्होंने कहा कि मैं नौजवानों को लेकर लगातार संघर्ष करता रहा हूं। ऐसे अभियान का जब मीडिया का सपोर्ट होता है तो निश्चित रूप से युवाओं की लड़ाई आगे बढ़ती है। केजरीवाल भी मीडिया के सपोर्ट से ही सीएम बने थे। मेरे साथ जो युवा है वह अपने पैसों से तेल भरवा कर अपने नेता के साथ चलते हैं। मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछना चाहता हूं कि आप बताएं और जो जो वादे सरकार ने किए हैं उन वादों को पूरा किया गया है। अगर नहीं किया गया है तो कब तक इसे पूरा किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि 2018 से लेकर अब तक जितने भी भर्ती हुई है, जितने भी पेपर लीक हुए हैं उन सब की जांच होनी चाहिए। आपने देखा होगा कि कई लोग भर्तियों के मामले में पकड़े जा रहे हैं। उसके बावजूद भी भर्ती रद्द नहीं हो रही है। मैं कोर्ट से भी अपील करना चाहता हूं कि जो फर्जीवाड़ा हो रहे हैं उन पर रोक लगे। मैं इस मुद्दे को लोकसभा में भी मुद्दा उठाऊंगा। मैं चाहता हूं कि राजस्थान में कानून का राज रहे।

वहीं किरोड़ी लाल मीणा को लेकर उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे नेता है जो लड़े बिना नहीं रह सकते। उनको कितना भी बड़ा विभाग दे दे फिर भी वह लड़ेंगे। यहां तक की मुख्यमंत्री बना देंगे उसके बावजूद भी वह जरूर लड़ेंगे।

Exit mobile version