टीवी इंडस्ट्री में कुछ चेहरे ऐसे हैं जो समय के साथ अपनी छवि से हटकर खुद को गढ़ते रहते हैं। करण पटेल उन्हीं चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं। ‘कस्तूरी’, ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे हिट शो में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले करण अब एक नए शो में दिखाई देने वाले हैं।
वह अब रियलिटी शो ‘द 50’ के जरिए दर्शकों के सामने एक अलग रूप में आने को तैयार हैं। आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में करण ने कहा कि यह उनके करियर में कोई ब्रेक नहीं, बल्कि खुद को नए सिरे से तलाशने और आगे बढ़ने की प्रक्रिया है।
आईएएनएस ने ‘द 50’ को लेकर जब उनसे सवाल पूछा कि क्या वह इसे अभिनय से दूरी के तौर पर देखते हैं, तो उन्होंने कहा, ”यह मेरे करियर का रीइन्वेंशन फेज है। मैं रुका नहीं हूं, बल्कि मैं खुद को नया बना रहा हूं। नए फॉर्मेट्स में काम करना खुद को चुनौती देने जैसा है। कुछ अलग करने की चाह मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। मेरे लिए ‘द 50’ किसी रास्ते से भटकना नहीं, बल्कि उसी सफर का हिस्सा है, जो मुझे आगे ले जा रहा है।”
रियलिटी शो में खेलने के अंदाज की बात करते हुए करण ने कहा, ”मैं खुद को बेहद सहज और स्वाभाविक खिलाड़ी मानता हूं। मेरा खेल ज्यादा सोचा-समझा या गणनाओं पर आधारित नहीं होता। मैं चीजों को ध्यान से देखता हूं, माहौल को समझता हूं, लेकिन जब फैसला लेने की बात आती है तो मैं केवल दिल की ही सुनता हूं। मेरे मन में जो आया, मैं वही करता हूं। कभी-कभी मुझे बाद में पछतावा होता है, लेकिन अगर मैं कोई कदम न उठाऊं, तो उसका पछतावा और ज्यादा होता है।”
रणनीति को लेकर भी करण का नजरिया बाकी खिलाड़ियों से थोड़ा अलग है। इस पर उन्होंने कहा, ”मेरे लिए रणनीति का मतलब किसी को बहकाना या चालबाजी करना नहीं है। मैं न तो जानबूझकर लोगों को पढ़ने की कोशिश करता हूं और न ही यह तय करता हूं कि कब और कैसे बोलना है और कब चुप रहना है। हर परिस्थिति में सामने मौजूद टास्क सबसे ज्यादा अहम होता है। उसे जीतना ही मेरा मुख्य लक्ष्य रहता है, चाहे तरीका कोई भी क्यों न हो।”
करण ने कहा, “मैं खुद को स्मार्ट प्लेयर से ज्यादा एक आक्रामक खिलाड़ी मानता हूं। लोगों को परखने में अक्सर मैं गलती कर बैठता हूं। मैं शुरुआत में सभी को पसंद कर लेता हूं और बाद में समझ आता है कि कुछ लोग उस भरोसे के काबिल नहीं थे। यह पैटर्न मैंने जीवन में कई बार दोहराया है और मुझे इसका एहसास भी है, लेकिन यह मेरी कमजोरी नहीं, बल्कि मेरी सच्चाई है। यही चीज मुझे असली बनाती है और रियलिटी शो जैसे प्लेटफॉर्म पर रियल होना सबसे बड़ी ताकत होती है।”

