नई दिल्ली, 16 दिसंबर। इंडो एशियन न्यूज सर्विस (आईएएनएस) के प्रबंध निदेशक और एडिटर-इन-चीफ संदीप बामजेई को 9 फरवरी को 10वें कलिंगा लिटरेरी फेस्टिवल (केएलएफ) के उद्घाटन के मौके पर ‘नेशनल लिविंग लीजेंड अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।
केएलएफ ने बामजेई को 9-11 फरवरी को भुवनेश्वर के स्वोस्ती प्रीमियम में आयोजित होने वाले 10वें कलिंगा साहित्य महोत्सव (केएलएफ) में वक्ता के रूप में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया है।
उन्हें इस वर्ष उत्सव के केंद्रीय विषय ‘साहित्य में विविधता, समानता और समावेशन’ पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह विषय भारत और दुनिया भर में साहित्य और शांति निर्माण के लिए बेहद प्रासंगिक है।
केएलएफ ने बामजेई को भेजे आमंत्रण में कहा, ”एक लेखक, उद्यमी और पत्रकार के रूप में आपके काम ने मानक स्थापित किए हैं और एक लोक विचारक के रूप में आपने गर्व और विशिष्टता के साथ भारत की विविधता का प्रतिनिधित्व किया है। भारतीय साहित्य और कई परंपराओं के एक अग्रणी आवाज के रूप में कलिंगा साहित्य महोत्सव में आपकी उपस्थिति भारत के युवाओं की समझ को प्रेरित करेगी।”