January 20, 2025
National

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आइईडी विस्फोटक मिला, 15 अगस्त के पहले बड़ा खतरा टला

Srinagar: Security forces on Wednesday detected and defused an improvised explosive device (IED) on Srinagar-Baramulla highway

नई दिल्ली,  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) बरामद किया गया। पुलवामा के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पुलिस और सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी। इसी इनपुट के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें करीब 25-30 किलोग्राम का आइईडी बरामद किया गया। ये आइईडी पुलवामा के सर्कुलर रोड पर तहब क्रोसिंग के पास मिला है। सुरक्षाबलों के मुताबिक 15 अगस्त के पहले एक बड़ी त्रासदी टाल दी गई।

मौके पर पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और बम स्क्वाड को बुलाया गया। फिलहाल आइईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है। पुलवामा पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ द्वारा अब पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के पहले सुरक्षाबलों की ये बड़ी कामयाबी कही जा रही है।

जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा 15 अगस्त को देखते हुए इलाके में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है, ताकि आतंकी किसी नापाक मंसूबों को अंजाम ना दे पाएं।

Leave feedback about this

  • Service