January 12, 2026
National

भाजपा अगर मीडिया व पैसे का दुरुपयोग नहीं करती तो कांग्रेस 240 सीटें जीतती : मुरारी लाल मीणा

If BJP had not misused media and money, Congress would have won 240 seats: Murari Lal Meena.

दौसा, 16 जुलाई । कांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा ने सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भाजपा मीडिया और पैसे का दुरुपयोग नहीं करती तो कांग्रेस 240 सीटें जीतती।

राजस्थान के दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा ने भाजपा पर मीडिया और पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर सत्ताधारी पार्टी चुनाव में मीडिया और पैसे का दुरुपयोग नहीं करती और हमारे खातों को सीज नहीं करती तो हम 240 सीटों पर जीत दर्ज करते।

दौसा में सोमवार को अपने सांसद कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सांसद मुरारी लाल मीणा ने एक बार फिर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला। बता दें कि 20 जुलाई को दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा का जन्मदिन है और इसी कड़ी में इन दिनों मुरारी लाल मीणा के समर्थक वृक्षारोपण कर रहे हैं ।

सांसद कार्यालय के उद्घाटन में मुरारी लाल ने कहा कि मेरा सांसद जनसुनवाई कार्यक्रम सप्ताह में एक दिन रहेगा, जहां लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मुरारी लाल मीणा ने कहा, बीते दिनों उपचुनाव में भाजपा को केवल दो सीटें मिली हैं। इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि अब प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के कार्यकाल से जनता परेशान हो चुकी है ।

Leave feedback about this

  • Service