March 31, 2025
National

विपक्ष को बिहार का विकास दिखाई नहीं दे रहा तो आंख का इलाज कराना चाहिए : नित्यानंद राय

If the opposition is not able to see the development of Bihar, then they should get their eyes treated: Nityanand Rai

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बिहार यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि उनका कार्यक्रम अभूतपूर्व रहा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जंगलराज’ वाले लालू यादव या उनके पुत्र, कांग्रेस तथा वामपंथी दलों को बिहार का विकास नहीं दिखता, तो वे अपना चश्मा उतारें और कान से लोगों की बातें सुनें।

उन्होंने कहा कि बिहार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है, विपक्ष को आंख-कान का इलाज कराना चाहिए। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में बिहार का कितना विकास हुआ है, उसका हिसाब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोपलगंज की सभा में दिया।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने जिक्र किया कि विपक्ष के जमाने में सड़कें नहीं थीं, अव सड़कें हैं। ग्रीनफील्ड, फोरलेन सड़कें पटना-सासाराम आरा होते हुए कॉरिडोर निर्माण की कैबिनेट में मंजूरी मिली है। उसमें चार हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भगीरथ प्रयास से विकास की गंगा देश के घर-घर, गांव-गांव, जन-जन तक पहुंच रही है। बिहार में वह विकास की गंगा नीतीश कुमार के नेतृत्व में बह रही है। यहां स्कूलों की हालत जर्जर थी, सड़कें नहीं थीं, बिजली नहीं थी, नल से पानी नहीं था, अगर यहां कुछ था तो गुंडाराज था, जंगलराज था। यहां पढ़ाई और चिकित्सा की अच्छी व्यवस्था तक नहीं थी।

उन्होंने आगे कहा कि आज यहां रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। आज बिहार में विकास ही विकास हो रहा है। पहले भय का वातावरण बनाया जाता था। गंगा नदी पर रेल और सड़क पुल ने बिहार के विकास को गति दी है। अब विपक्ष को दिखाई नहीं पड़ रहा तो आंख का इलाज करा लें और सुनाई नहीं पड़ रहा है तो कान का इलाज करा लें।

Leave feedback about this

  • Service