November 26, 2024
National

अगर शिद्दत से काम किया जाए, तो प्रदूषण कम किया जा सकता है : वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली, 2 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को कहा कि जानबूझकर सनातन धर्म की आस्था पर चोट पहुंचाने के मकसद से पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाता है, ताकि वर्ग विशेष का वोट बटोरा जा सके, जबकि प्रदूषण कोई एक नहीं, बल्कि बारहों महीने की समस्या है। लेकिन विडंबना देखिए कि दिल्ली सरकार सारा दोष पटाखों पर ही मढ़ रही है। इस दोहरे पैमाने को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

भाजपा नेता ने आगे कहा, “दिल्ली में प्रदूषण के अनेकों कारण हैं, जिसमें वाहनों द्वारा छोड़ा गया धुआं, किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली आदि हैं। लेकिन सब कुछ पटाखों पर ही छोड़ देना, मुझे लगता है कि ऐसा करके दिल्ली सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने का प्रयास कर रही है। यही नहीं, कल तो पटाखे भी फोड़े गए, लेकिन प्रदूषण उतना नहीं हुआ है, जितना की आम तौर पर देखना को मिलता है। इस बात में कोई दो मत नहीं है कि अगर दिल्ली में पूरे 12 महीने पूरी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम किया जाए, तो दिल्ली को प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है, लेकिन अफसोस इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मौजूदा सरकार का यह रवैया अब स्वीकार्य नहीं है।”

इस बीच, उन्होंने केजरीवाल के कनॉट प्लेस आकर हनुमान मंदिर में पूजा करने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह आए हैं, तो यह अच्छी बात है। यह उनकी श्रद्धा है। राम जी से प्रार्थना की है जैसे आपने दुष्टों का अंत किया है वैसे ही दिल्ली में भी दुष्टों का अंत करके एक सनातनी और एक धर्म प्रिय सरकार बने, जो सभी वर्गों को साथ लेकर काम करें, जो दिल्ली की जनता के हितों को लेकर काम करे। दिल्ली के लोगों के हितों के साथ कोई समझौता न हो।

Leave feedback about this

  • Service