November 24, 2024
National

अगर कहीं भी प्रदूषण दिखे, तो ग्रीन दिल्ली एप पर भेजें: गोपाल राय

दिल्ली, 1 नवंबर । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण को लेकर राष्ट्रीय राजधानी के लोगों में जागरूकता बढ़ी है इसके साथ ही उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि प्रदूषण से जुड़ी कोई भी समस्या कहीं दिखती है तो तस्वीरों को एक एप पर पोस्ट कर सकते हैं।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए पूरी सक्रियता से काम कर रही है। अगर इसी सक्रियता से भाजपा सरकार भी काम करेगी, तो दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में काफी कमी देखने को मिलेगी। हम सभी को इस दिशा में सक्रिय रहने की जरूरत है। अगर आपको कहीं पर भी गाड़ी का प्रदूषण, धुएं का प्रदूषण दिखता है, तो आप लोग हमें इसकी तस्वीर ग्रीन दिल्ली एप में भेज सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं एक बात फिर से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमारी सरकार दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है। हमने इस संबंध में पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है, जिसे आगामी दिनों में जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा। मैं यहां एक बात कहना चाहूंगा कि इस बार प्रदूषण उस स्तर पर नहीं दिखा, जैसा कि आम तौर पर देखने को मिलता है। लोग अब दिल्ली में प्रदूषण को लेकर जागरूक हो चुके हैं और आगामी दिनों में हमें इस जागरूकता को और ज्यादा बढ़ाना है।

कालिंदी कुंज में उत्तर प्रदेश से जो गंदा पानी आ रहा है, उस पर भी काम किया जा रहा है। हमारी सरकार एक हजार जगहों पर छठ पूजा के आयोजन के लिए काम कर रही है। दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों में छठ पूजा को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। अब जल प्रदूषण की वजह से लोगों में छठ को लेकर उत्साह कम न हो, इस दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि भाजपा सरकार इस काम में हमारा सहयोग करेगी।

Leave feedback about this

  • Service