N1Live National छत्तीसगढ़ में ट्रक चालकों की हड़ताल का असर, सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए उठाए कदम
National

छत्तीसगढ़ में ट्रक चालकों की हड़ताल का असर, सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए उठाए कदम

Impact of truck drivers' strike in Chhattisgarh, government took steps to supply essential commodities.

रायपुर, 3  जनवरी । ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल का असर छत्तीसगढ़ पर भी हो रहा है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। राज्य सरकार ने आमजन की समस्या को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।

राज्य में चालकों की हड़ताल से एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति पर असर पड़ रहा है। वहीं, अन्य आवश्यक वस्तुओं में शामिल सब्जी और दूध की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। परिवहन की कमी ने आमजन की रोजमर्रा की जिंदगी पर भी असर डाला है।

राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वरिष्ठ अधिकारियों एवं सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी से जमीनी हालात जाने। निर्देश दिए कि हड़ताल को देखते हुए आम जनता को आवश्यक वस्तुओं की किसी तरह की किल्लत न हो, यह सुनिश्चित करें। जनता को आवश्यक वस्तुओं की दिक्कत हुई और इस वजह से कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी तो कलेक्टर-एसपी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोगों तक भ्रामक खबरें न पहुंचे। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करें। अधिकारी पेट्रोल, डीजल, दवाइयां, फल, सब्जी, अनाज की उपलब्धता की जानकारी लें और इसकी सतत आपूर्ति सुनिश्चित करें। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करे और स्थिति पर नजर बनाए रखे। प्रदेश व जिले स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया जाए जो 24 घंटे संचालित हो। किसी भी आवश्यक वस्तु की आपूर्ति बाधित होने पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

सीएम ने कहा कि प्रशासन सभी स्टॉक होल्डर से बात करें और देखें कि कहीं जमाखोरी तो नहीं हो रही। राज्य में संचालित पेट्रोलियम-डीजल डिपो तथा एलपीजी डिपो में वाहनों के प्रवेश तथा निकासी में राजस्व, पुलिस एवं खाद्य विभाग के अमले की ड्यूटी लगाई जाए ताकि किसी भी प्रकार का व्यवधान पैदा न किया जा सके। प्रदेश के किसी भी जिले में पेट्रोल-डीजल तथा एलपीजी सेवा वाहनों का परिवहन बाधित न हो।

Exit mobile version