January 19, 2026
National

गिरिडीह में मां-बेटी के शव कमरे में फंदे से लटके मिले, कर्ज के दबाव में आत्महत्या की आशंका

In Giridih, the bodies of a mother and daughter were found hanging in their room, suspected to be suicides due to debt pressure.

झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर गांव में सोमवार को एक ऑटो चालक की पत्नी और उसकी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों के शव घर के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटके पाए गए।

मृतकों की पहचान पुतुल देवी (35) और उनकी 15 वर्षीय बेटी स्नेहा कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि दोनों ने आत्महत्या की है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार, पुतुल देवी और स्नेहा एक साथ एक कमरे में सोई थीं। सोमवार सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर शक हुआ। जब दरवाजा खोला गया तो अंदर का दृश्य देख सभी सन्न रह गए। मां और बेटी फांसी के फंदे से लटकी हुई थीं। आनन-फानन में परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

घटना की खबर फैलते ही गांव में भारी भीड़ जुट गई और पूरे इलाके में शोक का माहौल बन गया। मृतका पुतुल देवी के पति सोनू राम का कहना है कि उनकी पत्नी बीते कुछ समय से मानसिक तनाव में रहती थीं। परिजनों के मुताबिक, पुतुल देवी ने किसी महिला स्वयं सहायता समूह से लोन लिया था, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने परिवार को नहीं दी थी। लोन की किस्तों को लेकर लगातार फोन कॉल और कथित दबाव के कारण वह परेशान रहने लगी थीं।

सोनू राम का कहना है कि उनकी पत्नी कई बार तनाव में रोती भी थीं, लेकिन पूछने पर अपनी परेशानी खुलकर साझा नहीं करती थीं। स्नेहा कक्षा 10वीं की छात्रा थी और पढ़ाई में भी अच्छी थी। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर गांव में दो लोगों द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि लोन वसूली से जुड़ा कथित दबाव किस स्तर का था और इसमें किसी तरह की प्रताड़ना तो नहीं हुई थी।

Leave feedback about this

  • Service