N1Live Himachal In Kangra, the heat made it difficult, the time of schools had to be changed
Himachal

In Kangra, the heat made it difficult, the time of schools had to be changed

कांगड़ा में गर्मी ने किया तंग, बदलना पड़ा स्कूलों का समय

कांगड़ा उपायुक्त ने स्कूलों के समय में किया बदलाव

सुबह पौने आठ बजे खुलेंगे स्कूल

हिमाचल प्रदेश में तापमान पिछल सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। कांगड़ा में भी लगातार बढ़ती गर्मी ने लोगों की आम दिनचर्या पर असर डाला है। ऐसे में जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि स्कूलों की टाइमिंग्स सुबह जल्दी कर दी जाए..इस फैसले के तहत कांगड़ा के स्कूल साढ़े 9 की बजाय अब पौने आठ बजे सुबह खुलेंगे और तीन बजे बन्द होने की बजाय 1 बजे बन्द हो जाएंगे.. जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत ये बड़ा फ़ैसला लिया है। उन्होंने तमाम निजी और सरकारी स्कूलों को आदेश जारी करते हुये कहा है कि 23 मई के बाद तमाम स्कूल सुबह पौने 8 बजे खोले जाएंगें और 1 बजे बन्द हो जाएंगे। बच्चों को तपती धूप से बचाने के लिए ये ऐहतियाती कदम उठाया गया है। उपायुक्त ने कहा कि इस आदेश की अवहेलना करने वालों के ख़िलाफ़ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी।

 

Exit mobile version