पूरे उत्तर भारत में इस समय ठंड से लोग बेहाल हैं। मध्य प्रदेश में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शिवपुरी जिले में लोग सर्दी के सितम से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। कोहरे और तेज हवाओं के चलते यहां के यातायात पर भी असर पड़ रहा है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। घने कोहरे के कारण यहां विजिबिलिटी बेहद कम रही। यहां पिछले कई दिनों से धूप नहीं निकल रही है।
शिवपुरी निवासी राहुल मिश्रा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ”यहां पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। पिछले तीन दिनों से हमें सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हुए हैं। सभी लोग बढ़ती सर्दी से परेशान हैं। लोग आग के सहारे सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं।”
वहीं एक अन्य शिवपुरी निवासी सौरभ दुबे ने आईएएनएस से कहा, ”यहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। शिवपुरी शिमला की तरह ठंडा हो रहा है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। मगर यह ठंड हमारी फसलों के लिए फायदेमंद है। सर्दी के समय में बाजार में भी थोड़ा उछाल आ जाता है। लोग ऐसे में ज्यादा खरीदारी करते हैं।”
नरेंद्र राठौर ने भी रोजमर्रा की दिक्कतों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ”शिवपुरी में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। यहां कई दिनों से धूप नहीं निकली है। लोग आग के सहारे ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। बाजार में मंदी देखने को मिल रही है। मगर यह किसानों के लिए फायदेमंद है। ऐसे में उनकी फसलों को लाभ हो रहा है।”
वहीं पूरे उत्तर भारत में लोग ठंड और कोहरे की मार से परेशान हैं, जिसका असर ट्रेन और उड़ानों पर भी पड़ रहा है। मैदानी इलाकों के अलावा उत्तराखंड और हिमाचल में कई जगहों पर बर्फबारी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने कहा कि मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
Leave feedback about this