January 20, 2025
National

मध्य प्रदेश में पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को 1.13 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

In the first phase in Madhya Pradesh, 1.13 crore voters will vote in six parliamentary constituencies on Friday.

भोपाल, 18 अप्रैल । मध्य प्रदेश में पहले चरण के लोकसभा चुनाव में छह संसदीय क्षेत्र में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। वहीं, आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एयर एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि शुक्रवार को राज्य के छह संसदीय क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान होने वाला है। इनमें दो क्षेत्र शहडोल और मंडला अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। मतदान दल सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं।

जिन छह संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है, उनमें 46 विधानसभा क्षेत्र आते हैं और यह 13 जिलों में फैला हुआ है। कुल 88 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 81 पुरुष और सात महिलाएं हैं। सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी जबलपुर में तो सबसे कम 10 प्रत्याशी शहडोल में हैं। मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। बालाघाट संसदीय क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा जो नक्सली प्रभाव का क्षेत्र हैं, वहां पर मतदान सुबह 7 से 4 बजे तक होगा।

राजन ने आगे बताया कि पहले चरण के लिए 13,588 मतदान केंद्र हैं। इनमें 18 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। इस चरण में 1 करोड़ 13 लाख 9,636 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें पुरुष मतदाता 57 लाख 20 हजार 780 और महिला मतदाता 55 लाख 88 हजार 6,669 हैं। इनमें 771 ऐसे मतदाता हैं, जिनकी आयु 100 वर्ष से ज्यादा हैं। 18 से 19 वर्ष के मतदाता की संख्या 3,44,244 है। मतदान केंद्रों पर पानी समेत हर तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। मंडला में सामग्री वितरण के दौरान मतदान कर्मचारी मनीराम कांवरे को हार्ट अटैक आ गया, अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

राजन ने चुनाव तैयारी के मद्देनजर जानकारी देते हुए बताया कि एक और एंबुलेंस मतदान के एक दिन पहले जबलपुर में उपलब्ध है, जो मतदान समाप्ति तक रहेगी। इसके साथ ही एक हेलीकॉप्टर 18 और 19 अप्रैल को मतदान संपन्न होने तक बालाघाट में रखा जा रहा है। पहले चरण के मतदान तक 120 करोड़ से ज्यादा की नगदी और सामग्री जब्त की गई है।

Leave feedback about this

  • Service