N1Live Uttar Pradesh कड़ाके की ठंड में नन्हे बच्चों ने किया कुंभ नगरी में अमृत स्नान, कहा- हमें नहीं लगी बिल्कुल भी सर्दी
Uttar Pradesh

कड़ाके की ठंड में नन्हे बच्चों ने किया कुंभ नगरी में अमृत स्नान, कहा- हमें नहीं लगी बिल्कुल भी सर्दी

In the harsh cold, small children took Amrit bath in Kumbh Nagri, said- we did not feel cold at all

महाकुंभ नगर, 14 जनवरी । पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ का आगाज हो चुका है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन देश-विदेश से श्रद्धालु कुंभ नगरी पहुंचे हैं। रात्रि से ही त्रिवेणी तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है।

हाड़ कंपाती ठंड के बावजूद श्रद्धालु अपनी आस्था के चलते गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। खासकर बच्चों में आस्था का अद्भुत रंग देखने को मिल रहा है। कई छोटे-छोटे बच्चे ठंड में भी कई किलोमीटर चलकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं। बच्चों का कहना है कि गंगा मां की आस्था से हमें ठंड नहीं लग रही है। हम कई किलोमीटर चलकर भी आ रहे हैं, लेकिन हमें थकान नहीं महसूस हो रही।”

इस दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह और आस्था का जो दृश्य देखने को मिल रहा है, वह बहुत ही प्रेरणादायक है। इस दौरान कई बच्चों ने आईएएनएस से बातचीत की।

नागपुर से आई एक बच्ची दीया शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हम नागपुर से आए हैं। मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे बहुत खुशी मिल रही है। स्टेशन से उतरने के बाद हम सभी लोग आठ नौ किलोमीटर पैदल चले और इसके बाद हमने गंगा जी के दर्शन किए। वैसे तो बहुत ठंड है। लेकिन, हमें गंगा स्नान करके बहुत अच्छा लगा। हमें बिल्कुल भी ठंड नहीं लगी।

एक अन्य बच्ची ट्विंकल ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि मैं नागपुर से आई हूं। मैंने गंगा स्नान किया। वैसे तो बहुत ठंड है। लेकिन, मुझे ठंड बिल्कुल भी नहीं लगी। यह भगवान की कृपा है।

वहीं, एक अन्य बच्चे हर्ष गौतम ने भी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने बताया कि मैं मीरापुर से आया हूं। हम पैदल आए हैं। मुझे बिल्कुल भी थकान नहीं हुई। मैंने स्नान किया। मुझे बिल्कुल भी ठंड नहीं लगी।

Exit mobile version