November 13, 2025
National

सैंथली डबल मर्डर केस में पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पिस्तौल और थार बरामद की

In the Santhali double murder case, the police recovered a pistol and a Thar at the behest of the accused.

ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना की पुलिस ने ग्राम सैंथली में हुए चर्चित डबल मर्डर केस में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोज पहलवान और प्रिंस भाटी को रिमांड पर लेकर उनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल दो देशी पिस्तौल (.30 बोर), दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस तथा एक काली रंग की महिंद्रा थार बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, यह बरामदगी अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर की गई। यह मामला 20 अक्तूबर 2025 का है, जब थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम सैंथली में नाली के पानी को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। विवाद के दौरान अजयपाल और दिपांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी मनोज नागर उर्फ मनोज पहलवान निवासी ग्राम सादुल्लापुर, थाना इकोटेक-3, जिला गौतमबुद्धनगर का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में 19 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं, जिनमें थाना फेस-2, सूरजपुर, बिसरख, इकोटेक-3, सिहानी गेट (गाजियाबाद) और विजय विहार (दिल्ली) शामिल हैं।

वहीं, दूसरा आरोपी प्रिंस, निवासी ग्राम सैंथली, थाना जारचा, के खिलाफ भी तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास और रंगदारी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।

पुलिस टीम ने कड़ी सुरक्षा में आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की। अभियुक्तों की निशानदेही पर काली रंग की महिंद्रा थार गाड़ी, दो देशी पिस्टलें (.30 बोर), दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस अब बरामद हथियारों की फॉरेंसिक जांच कराएगी, ताकि यह पुष्टि हो सके कि हत्या में इन्हीं हथियारों का उपयोग हुआ था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह बरामदगी इस डबल मर्डर केस के खुलासे में अहम कड़ी साबित होगी। आरोपियों से आगे भी पूछताछ जारी है ताकि उनके नेटवर्क और संभावित सहयोगियों का पता लगाया जा सके।

Leave feedback about this

  • Service