December 29, 2024
National

चिलचिलाती धूप में बाबा विश्वनाथ के दर पर भक्तों का लगा तांता, दो करोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

In the scorching heat, devotees gathered at Baba Vishwanath’s door, two crore devotees visited

वाराणसी, 24 मई । काशी विश्वनाथ धाम में सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। इस महीने अभी तक तपती गर्मी में भी दो करोड़ श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया है। बीते तीन महीनों में श्रद्धालुओं की जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है, वो अपने आप में अप्रत्याशित है।

पिछले एक साल में करीब एक करोड़ लोगों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च में 95,63,432, जबकि, अप्रैल में 49,88,040 श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर चुके हैं। वहीं, 20 मई तक 35,99,214 श्रद्धालु अपनी हाजिरी लगा चुके हैं।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडे ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि पहले गर्मियों की छुट्टियों में लोग बर्फीली जगहों पर जाते थे और हर साल सैलानियों का नया रिकॉर्ड कायम होता था। अब भारतीय जनमानस यह सोच रही है कि गर्मियों की छुट्टियों में बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया जाए। इसका प्रमाण यह है कि पिछली बार की तुलना में इस बार दोगुनी संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की संख्या में और ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगी।

उन्होंने कहा कि मई महीने तक लगभग दो करोड़ जनता आ चुकी है। भक्तजन अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर रहे हैं। सनातन परंपरा में मौजूदा समय सुखद अनुभूति का प्रमाण है। जिसका प्रमाण काशी विश्वनाथ धाम हैं। सावन का महीना आते-आते यह संख्या दोगुनी हो जाएगी। भारतीय जनमानस के हृदय में बाबा विश्वनाथ बस चुके हैं। मैं बाबा विश्वनाथ से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण करने को लेकर प्रार्थना करता हूं।

Leave feedback about this

  • Service