October 21, 2025
National

आईएनए के सेनानी अनंतकाल तक राष्ट्रप्रथम की प्रेरणा बने रहेंगे: अमित शाह

INA soldiers will forever remain an inspiration for nation first: Amit Shah

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आजाद हिंद फौज के स्थापना दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आईएनए के वीर सेनानियों को श्रंद्धाजलि दी। उन्होंने कहा कि आईएनए के सेनानी अनंतकाल तक राष्ट्रप्रथम की प्रेरणा बने रहेंगे।

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आजाद हिन्द फौज के स्थापना दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी और आईएनए के वीर सेनानियों को नमन। आजाद हिन्द फौज के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने क्रांतिकारियों के मन में यह विश्वास प्रबल किया कि अपनी सेना और सैन्य अभियानों के बल पर देशवासी स्वाधीनता प्राप्त कर सकते हैं।

नेताजी के नेतृत्व में वर्ष 1943 में ही अंडमान और निकोबार में तिरंगा फहराकर भारत की आजादी की घोषणा करने वाले आईएनए के सेनानी अनंतकाल तक राष्ट्रप्रथम की प्रेरणा बने रहेंगे।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि भारतीय स्वतंत्रता के महासमर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आजाद हिन्द फौज के स्थापना दिवस पर मां भारती के वीर सपूतों के चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं। शौर्य, वीरता, समर्पण और बलिदान के प्रतीक के रूप में सभी हुतात्माओं का चरित्र हमारे अंतस में राष्ट्रभक्ति की अमर ज्योत को सदैव प्रज्वलित रखेगा। जय हिंद।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम की हुंकार, राष्ट्रनिष्ठा की ज्वाला, आजाद हिन्द फौज के स्थापना दिवस पर माँ भारती के वीर सपूतों को शत-शत नमन! यह दिवस केवल एक संगठन के जन्म का स्मरण नहीं, बल्कि उस ज्वाला का स्मरण है, जिसने राष्ट्र-आराधना को रण-आह्वान बनाया, परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने का साहस दिया और स्वतंत्र भारत के स्वर को समूचे विश्व में गुंजित किया। जय हिन्द।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लिखा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अमर गाथा में स्वर्णिम अध्याय के रूप में अंकित आज़ाद हिंद फ़ौज के स्थापना दिवस पर मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी अमर वीरों को कोटि-कोटि नमन। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के नेतृत्व में ‘आज़ाद हिंद फ़ौज’ ने जिस अदम्य साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति की मिसाल प्रस्तुत की, वह युगों-युगों तक हर भारतीय के हृदय में देशप्रेम की अग्नि प्रज्वलित करती रहेगी। जय हिंद।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा कि आजाद हिंद फौज के स्थापना दिवस के अवसर पर देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले समस्त स्वतंत्रता सेनानियों को कोटिशः नमन। आजाद हिंद फौज ने न केवल भारतीय सैनिकों को एकजुट किया, बल्कि देशवासियों को स्वतंत्रता के लिए संघर्ष की प्रेरणा भी दी। स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और वीरता की गाथा सदैव हमारे हृदय में देशसेवा की अलख जगाती रहेगी।

Leave feedback about this

  • Service