May 24, 2025
National

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सेना के पराक्रम और शौर्य गाथा को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करें : मंत्री नीरज कुमार बबलू

Include the valor and bravery of the army in ‘Operation Sindoor’ in the school curriculum: Minister Neeraj Kumar Bablu

बिहार के मंत्री और भाजपा के नेता नीरज कुमार बबलू ने उत्तराखंड सरकार के ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई को राज्य के सभी मान्यता प्राप्त मदरसों के पाठ्यक्रम में शामिल करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसी तर्ज पर बिहार के सभी स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग भी की है।

बिहार के मंत्री नीरज बबलू ने इस फैसले के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अभिनंदन करते हुए कहा कि उन्होंने जो कदम उठाया है, वह सराहनीय है। जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने पराक्रम और शौर्य को दिखाया है, उसे आने वाली पीढ़ी को जानना जरूरी है। आने वाली पीढ़ी को यह जानना चाहिए कि हमारी सेना ने किस तरीके से पराक्रम दिखाया और एक परमाणु हथियार संपन्न देश के सीने पर चढ़कर लड़ने का काम किया है।

उन्होंने आगे कहा, “इस विषय को पाठ्यक्रम में शामिल होना ही चाहिए। हम चाहते हैं कि बिहार के सभी स्कूलों, संस्कृत बोर्ड, मदरसा या हिंदी बोर्ड हो, सभी में इसे पढ़ाया जाना चाहिए ताकि बच्चे सेना के पराक्रम को समझ सकें। सैनिक शक्ति को जानना चाहिए। बच्चे जानेंगे तो उत्साहित रहेंगे। पूरे देश में इसका प्रचार होना चाहिए।”

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बिहार में 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर उन्होंने कहा, “उनके माता और पिताजी दोनों बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। तब यह सब काम नहीं हुए। तेजस्वी खुद डिप्टी सीएम रहे हैं। उस समय वह क्या कर रहे थे? अब बिहार की जनता को ठगा नहीं जा सकता है। जनता जागरूक रही है और समझ रही है कि ये लोग लूटने वाले हैं। इन लोगों ने बिहार को लूटने का काम किया है। कभी जमीन घोटाला, कभी चारा घोटाला, कभी अलकतरा घोटाला। ये लोग सिर्फ घोटाला करने का काम करते हैं।”

Leave feedback about this

  • Service