January 21, 2025
National

धनबाद और बोकारो में कोयला कारोबारियों के 10 ठिकानों पर आयकर के छापे

Income tax raids on 10 locations of coal traders in Dhanbad and Bokaro

रांची, 17 जनवरी । आयकर विभाग ने झारखंड के धनबाद और बोकारो में कोयला कारोबार से जुड़े लोगों के करीब दस ठिकानों पर छापेमारी की है। धनबाद में दीपक पोद्दार, अनिल गोयल, सुशील अग्रवाल, नीतिन अग्रवाल, साबिर आलम, राणा जनार्दन सिंह के आवासों-दफ्तरों और बोकारो में वसुधा इंडस्ट्री कैंपस में आयकर की टीमों ने बुधवार सुबह-सुबह दबिश दी।

मामला टैक्स चोरी का बताया जा रहा है।

फिलहाल विभाग की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

जिन जगहों पर छापेमारी की जा रही है, वहां सीमा सुरक्षा बल और अर्धसैन्य बलों के जवान तैनात हैं। परिसरों में मौजूद लोगों को बाहर जाने या बाहर से लोगों को आने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

धनबाद पुराना बाजार टिकिया पाड़ा में रहने वाले कोयला कारोबारी अनिल गोयल के आवास और कार्यालय, उनके भाई के होटल में, दीपक पोहार के जोड़ाफाटक स्थित आवास, गोविंदपुर स्थित वेडलॉक होटल, गोदाम और फैक्ट्री में छापामारी चल रही है।

इसी तरह राणा जनार्दन सिंह के शास्त्री नगर स्थित घर की तलाशी ली जा रही है।

गौरतलब है कि मंगलवार को ईडी ने हजारीबाग के एक बड़े कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी लगभग 70 करोड़ रुपए के कोल लिंकेज घोटाले में की गई।

Leave feedback about this

  • Service