N1Live National नए निर्माण शुरू करने से पहले अधूरे कार्यों को किया जाएगा पूरा : रणदीप सुरजेवाला
National

नए निर्माण शुरू करने से पहले अधूरे कार्यों को किया जाएगा पूरा : रणदीप सुरजेवाला

Incomplete works will be completed before starting new construction: Randeep Surjewala

कैथल, 9 सितंबर हरियाणा के कैथल में सोमवार को कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने जिला पार्षदों समेत कई ग्रामीणों व कैथल जिले के सरपंच एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कर्मवीर को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कैथल में कई परियोजनाएं लंबे समय से लंबित हैं। राज्‍य में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले उसे पूरा किया जाएगा। नए निर्माण शुरू करने के पहले अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा।

रणदीप सुरजेवाला ने विधायक लीला राम पर तंज करते हुए कहा कि उन्हें अपने 10 साल के कार्यकाल में बनाए गए घरों के सामने कम से कम सड़क तो बना देनी चाहिए थी और वहां पर पानी की निकासी का प्रबंध भी करना चाहिए था।

बता दें कि कांग्रेस ने रविवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें तोशाम निर्वाचन क्षेत्र से अनिरुद्ध चौधरी का नाम शामिल है। भाजपा ने यहां से कांग्रेस छोड़कर आईं श्रुति चौधरी को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची में थानेसर से अशोक अरोड़ा, गन्नौर से कुलदीप शर्मा, उचाना कलां से बृजेंद्र सिंह, टोहाना से परमवीर सिंह, महम से बलराम डांगी, नांगल चौधरी से मंजू चौधरी, बादशाहपुर से वर्धन यादव और गुरुग्राम (गुड़गांव) से मोहित ग्रोवर के नाम भी शामिल हैं।

रविवार को जारी की गई नई सूची के साथ, कांग्रेस ने 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए अब तक 41 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। 6 सितंबर को कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

इसमें गढ़ी सांपला-किलोई से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, होडल से राज्य इकाई के प्रमुख चौधरी उदयभान और जुलाना से पहलवान विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है।

Exit mobile version