पटना, 10 दिसंबर विपक्षी महागठबंधन ‘इंडिया’ ब्लॉक का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी करने की ‘इच्छा’ को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को आईएएनएस से बात की।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता लालू यादव द्वारा ममता बनर्जी के ‘इंडिया’ ब्लॉक का नेतृत्व करने को लेकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा- यह अवसरवादी, वंशवादी, परिवारवादी और स्वार्थी की जमात है। वहां पर लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। कभी कांग्रेस के साथ कभी कांग्रेस के विरुद्ध दबाव की राजनीति करने वाला व्यक्ति कभी जनता के हित में काम नहीं कर सकता।
कांग्रेस को दरकिनार करने के सवाल पर उन्होंने कहा, उनका हिडेन एजेंडा, स्वार्थ और जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने वालों की जमात अपने बचाव के लिए गठबंधन बनाया था। लेकिन जनता ने उनको नकार दिया और उनको लगता है कि इस बैनर के तले उनका चेहरा नहीं छुप सकता, तो उन्होंने एक नया नाटक शुरू किया है। अराजकता पैदा करना, लोगों को उत्तेजित करना, उन्माद पैदा करके तुष्टिकरण की राजनीति के लिए वो फिर कोई नए बैनर की शुरुआत करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा को लेकर लालू यादव के ‘आंख सेंकने’ वाले बयान पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इसको लेकर विजय सिन्हा ने लालू यादव की आलोचना की। उन्होंने कहा, बिहार की गरिमा का गिराने, छवि को धूमिल करने और बिहारी को अपमानित करने वाले लालू यादव बिहार को बख्श दें। जिस बिहारी पर देश गर्व करता था, उस गौरवशाली बिहार के लोगों को उन्होंने शर्मसार किया है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके और उनके परिवार के लोग इस तरह के फूहड़ मजाक और गंदे शब्दों का प्रयोग करके बिहार के सम्मान को गिराते हैं। यह कहीं से भी उचित नहीं है। कोई भी बिहारी उनके शब्दों को स्वीकारता नहीं है और न ही गौरन्वित होता है।
विजय सिन्हा ने कहा, वो अपनी जिंदगी के अंतिम मुकाम पर पहुंचे हुए हैं। अब उनका तन और मस्तिष्क काम नहीं कर रहा है। जिस फूहड़पन के कारण उन्होंने बिहार को कलंकित और बदनाम किया और बिहारी शब्द को गाली बना दिया। अब जाते-जाते वो उसी रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। वो संवैधानिक पद पर रहे हैं, जिसका उनको सम्मान करना चाहिए। ऐसी बात करना, उस पद की गरिमा को गिराना है।
Leave feedback about this