February 2, 2025
National

इंडिया ब्लॉक एक साथ मिलकर आगे भी लड़ेगा चुनाव : सपा सांसद आदित्य यादव

India Block will fight elections together in future also: SP MP Aditya Yadav

नई दिल्ली, 7 अगस्त । इस साल के अंत में देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में विपक्षी दलों ने अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आईएएनएस के साथ खास बातचीत की।

आदित्य यादव ने कहा, “इंडिया ब्लॉक आज भी एक साथ लड़ रहा है और वह आगे भी एकजुट होकर साथ लड़ेगा। जहां तक महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के चुनाव का सवाल है, मैं कह सकता हूं कि यूपी के उपचुनाव और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे और इससे देश में एक बड़ा संदेश जाएगा।”

उन्होंने उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव के बीच होने वाली मुलाकात के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “उद्धव ठाकरे गुरुवार तक दिल्ली में ही हैं और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी दिल्ली में ही रहेंगे। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हो सकती है।”

सपा सांसद आदित्य यादव ने बांग्लादेश के हालातों का जिक्र करते हुए कहा, “हमारी पार्टी और इंडिया गठबंधन ने कल भी सबसे पहले यही मांग रखी थी। हम सदन में यही मांग रखेंगे कि कहां पर कैसी स्थिति है। राज्यसभा में निश्चित तौर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपना वक्तव्य रखा था। आने वाले समय में हम लोग इस पर बड़ा स्टैंड लेंगे।”

उन्होंने सलमान खुर्शीद के बयान का जिक्र करते हुए कहा, “सरकार और और सेना को सचेत रहने की जरूरत है। बाकी यहां पर ऐसा कुछ नहीं होने वाला।”

उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधा। आदित्य यादव ने कहा, “विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाए थे। समय हमेशा से ही बलवान होता है। एक समय था, जब ये सरकार उनका साथ नहीं दे रही थी। लेकिन, आज समय ने सरकार को एक ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है जब उन्हें उनका साथ देना पड़ रहा है।”

Leave feedback about this

  • Service