नई दिल्ली, 2 अक्टूबर । भारतीय नौसेना दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में स्थित स्कूलों के लिए प्रेरक वार्ता का आयोजन कर रही है। इन वार्ताओं का समन्वय नौसेना मुख्यालय द्वारा किया जा रहा है। इसमें छात्रों के साथ विभिन्न विशेषज्ञताओं के अधिकारियों की बातचीत शामिल है।
नौसेना के मुताबिक, इससे भारतीय नौसेना के साथ-साथ करियर के अवसरों के बारे में जागरूकता पैदा होती है। नौसेना का कहना है कि बीते सितंबर माह में तीन अधिकारियों – एक एविएटर, एक पनडुब्बी कर्मचारी और एक महिला अधिकारी – ने नौ स्कूलों का दौरा किया।
इन स्कूलों के नाम सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल (द्वारका), मॉडर्न पब्लिक स्कूल (शालीमार बाग), सचदेवा पब्लिक स्कूल (रोहिणी), डैफ़ोडिल पब्लिक स्कूल (नरेला) हैं।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल (सरिता विहार), महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल (पीतमपुरा), एनके बागरोडिया पब्लिक स्कूल (रोहिणी), डीएल डीएवी मॉडल स्कूल (शालीमार बाग), गवर्नमेंट सहशिक्षा सीनियर स्कूल (द्वारका) भी इनमें शुमार है।
इसके अलावा, तीनों अधिकारियों के दल ने एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, सफदरजंग एन्क्लेव, नई दिल्ली का भी दौरा किया है। इसका उद्देश्य स्कूली बच्चों के साथ बातचीत करना और नौसेना, नौसैनिक जीवन शैली और भारतीय नौसेना में भर्ती के लिए उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में जागरूकता पैदा करना है।