January 19, 2025
Sports

क्रिकेट में श्रीलंका को रौंदकर भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड

हांगझोऊ, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड पर कब्जा जमा लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रनों से हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्मृति (46 रन) और जेमिमा (42 रन) के दम पर श्रीलंका को जीत के लिए 117 रनों का टारगेट दिया।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 97 रन ही बना सकी। भारत ने 19 रन से मुकाबला जीत लिया।

भारत की ओर से तितास ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, राजेश्वरी को दो विकेट मिले। दीप्ति, पूजा और देविका को एक-एक विकेट मिला।

Leave feedback about this

  • Service