N1Live National इंदौर : मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उड़ाई पतंग, कहा – पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना जरूरी
National

इंदौर : मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उड़ाई पतंग, कहा – पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना जरूरी

Indore: Minister Kailash Vijayvargiya said that it is necessary to promote traditional sports and games.

मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि परंपरागत खेलों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की बात का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग मैदानी खेल खेलते हैं, उनमें निराशा नहीं आती, क्योंकि वे रोज हारते हैं और रोज जीतते हैं, वहीं, कंप्यूटर पर खेलने वालों में निराशा आती है। पारंपरिक खेल से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत होता है।

नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि त्योहार हमारे यहां संदेश देते हैं, यह त्योहार भी संदेश देता है कि सूर्य की चमक बढ़ी है, दिन बड़ा हो गया है, दिल भी बड़ा करें, बड़ा सोचें, बड़ा काम करें। जो बड़ा सोचता है, वह सब की सहायता करता है, सबकी मदद करता है। हमेशा बड़ा सोचने वाला व्यक्ति पॉजिटिव होता है और छोटा सोचने वाला व्यक्ति नेगेटिव होता है।

उन्होने आगे कहा कि हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम एक बात कहते थे, हमेशा बड़े सपने देखो, बड़े सपने देखकर साकार करो, हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि दूर दृष्टि रखो। स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रधानमंत्री ने युवाओं से कहा कि कल का भारत कैसे दुनिया का ताकतवर देश बने, इसके बारे में सोचो।

राज्य की राजनीति में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के परिवार के बीच चल रही अदावत तथा हाल में दोनों के बीच हुई बयानबाजी के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा उनमें वर्षों से विवाद चल रहा है, जब वह राजा-महाराजा थे, उसी समय का विवाद है।

कांग्रेस की ‘संविधान यात्रा’ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि जिन्होंने सबसे ज्यादा संविधान की धज्जियां उड़ाई है, वही संविधान-संविधान कर रहे हैं। विपक्षी इंडी गठबंधन में सभी पार्टी दिन में हाथ मिलाती है, रात को झगड़ा करती है, इनका गठबंधन इसी तरह का है।

Exit mobile version