March 31, 2025
National

‘शमशान चंपा’ में ध्रुव के किरदार में नजर आएंगे इंद्रजीत मोदी, कहा- ‘दिखेंगे अलग-अलग पहलू’

Indrajit Modi will be seen in the role of Dhruv in ‘Shamshan Champa’, said- ‘Different aspects will be seen’

मुंबई, 30 जुलाई । ‘आशिकाना 2’ फेम इंद्रजीत मोदी अब सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘शमशान चंपा’ में नजर आएंगे। वह ध्रुव का रोल निभाएंगे। उन्होंने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की।

इंद्रजीत ने बताया कि उनके किरदार में कई परतें हैं। उन्होंने कहा, ”मैं ‘शमशान चंपा’ और इसकी शानदार स्टोरी लाइन का हिस्सा बनने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। ध्रुव का किरदार चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मैं इसे पूरे दिल से निभा रहा हूं। वह अपने शो के सफर के जरिए से दर्शकों से जुड़ेंगे, इसमें उन्होंने एक प्यार करने वाले परिवार के सदस्य के रूप में शुरुआत की, नशे की लत का सामना किया और अंत में अपने जीवन को सुधारने में सफल रहे।”

एक्टर ने कहा, “दर्शक ध्रुव को उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए देखेंगे, पाएंगे कि कैसे अच्छाई की जीत होती है। मैं स्क्रीन पर ध्रुव के किरदार के सभी अलग-अलग पहलुओं को निभाने के लिए उत्सुक हूं।”

गुल खान और मोनालिसा की जोड़ी द्वारा प्रस्तुत इस शो में एक्ट्रेस तृप्ति मिश्रा चंपा का किरदार निभा रही हैं।

शो का प्रोमो जारी किया गया, इसमें तृप्ति मिश्रा का किरदार चंपा अंधेरी रात में अपनी जान बचाने के लिए भाग रही है। उसके हाथ में चंपा फूलों की टोकरी है। कुछ लोग मशाल लेकर उसका पीछा कर रहे हैं। डायन का किरदार निभा रही मोनालिसा बरगद के पेड़ पर बैठ यह सब देख रही होती है, वह अपनी बालों की चोटी को बड़ी कर चंपा को जमीन पर गिरा देती है, इससे उसका पीछा कर रहे लोग उस पर हमला कर देते है और वह मर जाती है।

इस पेड़ के नीचे जिस किसी भी औरत की मौत होती है, वह डायन बन जाती है। प्रोमो में दिखाया गया है कि चंपा के घाव ठीक होने लगते हैं और वह जिंदा हो जाती है। वह शक्तिशाली डायन बन जाती है। उसके नाखून और बाल लंबे होते नजर आते हैं। प्रोमो देखने के बाद दर्शक इस शो का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।

यह जल्द ही शेमारू उमंग पर प्रसारित होगा।

राजस्थान के बीकानेर से ताल्लुक रखने वाले इंद्रजीत सिटकॉम ‘हप्पू की उलटन पलटन’, ‘रंग जाऊ तेरे रंग में’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘अम्मा के बाबू की बेबी’ जैसे प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे हैं।

वह रोमांटिक वेब सीरीज ‘आशिकाना’ में भी नजर आ चुके हैं, इसमें जैन इबाद खान ने यशवर्धन चौहान और खुशी दुबे ने चिक्की का किरदार निभाया हैं। इस सीरीज में हर्षिता शुक्ला, अनुराग व्यास, स्नेहा चौहान, विकास राय, नौशाद अब्बास और रति पांडे भी अहम भूमिका में हैं।

इसके अलावा, इंद्रजीत फिल्म ‘अर्ध’ का भी हिस्सा रहे।

Leave feedback about this

  • Service