N1Live National तेज हमला करने में सक्षम ‘आईएनएस काबरा’ पहुंचा श्रीलंका
National

तेज हमला करने में सक्षम ‘आईएनएस काबरा’ पहुंचा श्रीलंका

'INS Kabra' capable of fast attack reached Sri Lanka

नई दिल्ली, 9 जनवरी । भारतीय नौसेना का समुद्री जहाज ‘आईएनएस काबरा’ श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचा है। भारतीय नौसेना का यह समुद्री युद्धपोत फास्ट स्पीड के साथ-साथ तेज हमला करने में भी सक्षम है। श्रीलंका पहुंचे भारतीय नौसेना के इस जहाज का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग व सौहार्द बढ़ाना है।

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बताया कि नौसैनिक युद्धपोत आईएनएस काबरा 8 जनवरी को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचा। यह जहाज श्रीलंकाई सेनाओं के लिए कई उपकरण लेकर वहां पहुंचा है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक कोलंबो पहुंचने पर श्रीलंका की नौसेना द्वारा भारतीय युद्धपोत का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

आईएनएस काबरा के कमांडिंग ऑफिसर ने कोलंबो में पोर्ट कॉल के दौरान पश्चिमी नौसेना क्षेत्र के कमांडर, रियर एडमिरल टीएसके परेरा से औपचारिक भेंट की। श्रीलंका में प्रस्तुतिकरण के एक समारोह में आईएनएस काबरा में मौजूद भारतीय नौसेनिकों द्वारा श्रीलंका की नौसेना एवं वायु सेना के लिए आवश्यक पुर्जे और आवश्यक उपकरण सौंपे गए।

आईएनएस काबरा की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सागर परिकल्पना के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए दोनों नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग व सौहार्द को और सशक्त बनाती है। ‘आईएनएस काबरा’ से पहले भारतीय नौसेना के ‘आईएनएस दिल्ली’ ने कोलंबो की यात्रा की थी।

‘आईएनएस दिल्ली’ का यह बंदरगाह शहर कोलंबो का दो दिवसीय दौरा था। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जहाज के बंदरगाह में रहने के दौरान, जहाज के चालक दल और श्रीलंका नौसेना (एसएलएन) के कर्मियों के बीच पारस्परिक हित के विभिन्न विषयों पर कर्मियों के क्रॉस प्रशिक्षण सहित कई बातचीत हुई।

Exit mobile version