N1Live Entertainment ‘दिल है ग्रे’ के लिए आइकोनिक ग्रे शेड वाले कैरेक्टर्स से ली प्रेरणा : अक्षय ओबेरॉय
Entertainment

‘दिल है ग्रे’ के लिए आइकोनिक ग्रे शेड वाले कैरेक्टर्स से ली प्रेरणा : अक्षय ओबेरॉय

Inspired by characters with iconic gray shade for 'Dil Hai Grey': Akshay Oberoi

मुंबई, 5 जून। एक्टर अक्षय ओबेरॉय ने एक्शन ड्रामा ‘फाइटर’, रोमांटिक कॉमेडी ‘एक कोरी प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों से ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है। वह इन दिनों फिल्म ‘दिल है ग्रे’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने किरदार को निभाने के लिए हिंदी सिनेमा के आइकोनिक ग्रे शेड वाले कैरेक्टर्स से प्रेरणा ली है।

एक्टर ने बताया कि फिल्म में उनके किरदार के लिए ‘ओमकारा’ में सैफ अली खान का रोल लंगड़ा त्यागी, ‘रमन राघव 2.0’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का सीरियल किलर अवतार और रणवीर सिंह का अलाउद्दीन खिलजी रोल प्रेरणादायक रहा।

फिल्म ‘दिल है ग्रे’ का डायरेक्शन सुसी गणेशन ने किया है। इसमें विनीत कुमार सिंह और उर्वशी रौतेला भी लीड रोल में हैं।

अक्षय ने कहा, “‘दिल है ग्रे’ में अपने रोल की तैयारी के दौरान, मुझे सिल्वर स्क्रीन पर निभाए गए सबसे यादगार ग्रे-शेड वाले किरदारों से प्रेरणा मिली। ‘ओमकारा’ में सैफ अली खान का रोल लंगड़ा त्यागी, ‘रमन राघव 2.0’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का सीरियल किलर अवतार और ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह का अलाउद्दीन खिलजी रोल ने ऑडियंस पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।”

एक्टर ने कहा कि उन्होंने अपने परफॉर्मेंस में अनुभवी एक्टर्स के अंदाज को शामिल करने का प्रयास किया।

एक्टर ने आगे कहा, “ग्रे शेड्स के बावजूद, मेरा किरदार वीरता को दर्शाता है। मेरे किरदार की पेचीदगियों को समझना आकर्षक चुनौती थी।”

बता दें कि अक्षय की हाल ही में जी5 पर सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ का सीजन 2 स्ट्रीम हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। इस सीरीज में सोनाली बेंद्रे और जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं। सीरीज की कहानी मीडिया में फेक न्यूज जैसे मुद्दों को उजागर करती है।

Exit mobile version