N1Live National कानून बनाने की बजाय पश्चिम बंगाल सरकार उसका पालन कराए : शाजिया इल्मी
National

कानून बनाने की बजाय पश्चिम बंगाल सरकार उसका पालन कराए : शाजिया इल्मी

Instead of making law, West Bengal government should enforce it: Shazia Ilmi

नई दिल्ली, 3 सितंबर । पश्चिम बंगाल की विधानसभा के विशेष सत्र में सत्ताधारी टीएमसी द्वारा दुष्कर्म विरोधी विधेयक पेश करने पर भाजपा नेत्री शाजिया इल्मी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है।

उन्होंने कहा, “यह बहुत ही अफसोस की बात है कि ममता दीदी को यह भी ज्ञान नहीं है कि रेप पर हमारे देश में कानून बहुत ही सख्त है। देश में सख्त कानून होने के बावजूद वह और भी सख्त कानून होने की बात कहेंगी, लेकिन इन कानूनों का पालन कौन कराएगा, यह नहीं बताएंगी। कानून का पालन कराना राज्य की पुलिस का काम है। हम कोलकाता पुलिस की हालत देख चुके हैं। हम यह भी देख चुके हैं कि रेपिस्ट की मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन पुलिस कमिश्नर से ट्रेस किया जाता है। आपको नया कानून बनाने की बजाय, यह सब दुरुस्त करना चाहिए। उन्होंने देश के इतने कड़े कानून होने के बाद क्या किया है?”

इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अदालतों में तारीख पर तारीख की संस्कृति बदलने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमारी महामहिम बिल्कुल सही कह रही हैं। यह बहुत ही सेंसिटिव और गंभीर मुद्दा है, तकलीफदेह मुद्दा है। यह हमारे जमीर पर एक कलंक की तरह है। जो हमारी बच्चियां हैं, उनके साथ क्या कुछ हो रहा है, उन्होंने यह बहुत अच्छी बात कही है। यह उनकी तरफ से यह अपील है कि हम लोग फौरी तौर पर उसको दुरुस्त करें। हमारी जो मानसिकता है, वह बहुत भद्दी मानसिकता है। इसे फौरन रोकने की जरूरत है। पुरुषों के दिमाग में महिला सिर्फ एक वस्तु है, एक चीज है, एक प्रॉपर्टी है, एक ऑब्जेक्ट है। उस मानसिकता को बदलना बहुत जरूरी है।”

बता दें, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बयान में कहा था, “उनकी सरकार बलात्कार और हत्या के मामलों में दोषियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए विधानसभा में एक विधेयक पारित करेगी। यह विधेयक 10 दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल विधानसभा में पेश किया जाएगा। हम इसे राज्यपाल के पास भेजेंगे और अगर वह विधेयक पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।”

Exit mobile version