N1Live National राजस्थान की 91 स्कीमों की जांच में लगभग 50 करोड़ का घोटाला मिलेगा: जितेंद्र सिंह गोठवाल
National

राजस्थान की 91 स्कीमों की जांच में लगभग 50 करोड़ का घोटाला मिलेगा: जितेंद्र सिंह गोठवाल

Investigation into 91 schemes in Rajasthan will reveal a scam of around Rs 50 crore: Jitendra Singh Gothwal

राजस्थान भाजपा विधायक जितेंद्र सिंह गोठवाल ने पूर्व गहलोत सरकार पर जल जीवन मिशन में बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 125 करोड़ की 91 स्कीमें 2020 में शुरू हुई थीं। इनमें केंद्र सरकार का भी पैसा था। इसके जरिए 167 गांवों तक पानी पहुंचाना था, लेकिन एक भी गांव में पानी नहीं पहुंचा और लगभग 90 करोड़ का भुगतान हो गया।

भाजपा विधायक जितेंद्र सिंह गोठवाल ने कहा कि मैंने 2025 के बजट सत्र के दौरान इस मामले को उठाया था। मंत्री ने इसको लेकर कमेटी बनाई है। हाल ही में इस मामले में कार्रवाई हुई है। 7 अधिकारियों को सरकार ने नोटिस भेजा है। मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि इतनी बड़ी कार्रवाई उन्होंने की है। मुझे भरोसा है कि सरकार दोषियों को सस्पेंड भी करेगी।

उन्होंने बताया कि हमने 5 स्कीमों की जांच करवाई और इसमें 40 लाख का घोटाला पाया गया है। उन्होंने दावा किया है कि 91 स्कीमों के अंदर लगभग 50 करोड़ का घोटाला मिलेगा। इसकी जांच हो रही है। इस जांच के बाद जल जीवन मिशन का काम रोकने वालों को सबक मिलेगा। जितेंद्र सिंह गोठवाल ने कहा है कि पिछली सरकार का यह बड़ा घोटाला निकलकर सामने आएगा।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वभाव में रहा है कि वे नए व्यक्ति को काम नहीं करने देना चाहते, चाहे वह उनकी पार्टी का नेता हो या किसी अन्य पार्टी का। उन्हें लगता है कि सत्ता में उन्हें ही काबिज रहना चाहिए था, लेकिन जनता भाजपा को जिता कर सरकार में भेज चुकी है।

एसआईआर को लेकर चल रही राजनीति और वोटरों के नाम काटे जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि वे शायद कांग्रेस के वोट बैंक की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि किसी जाति विशेष के वोट बैंक की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बम ब्लास्ट, चोरी या डकैती की घटनाओं में मुख्य रूप से जाति विशेष के लोग ही शामिल मिलते हैं जो देश के नहीं हैं। उन्होंने देश में रहकर हमें ही लूटने का काम किया है। एसआईआर के लिए केंद्र सरकार को जितना धन्यवाद दिया जाए, कम है।

Exit mobile version