November 24, 2024
National

नोएडा साइबर क्राइम टीम ने एक महीने में 11 अपराधी पकड़े, पीड़ितों को 1.29 करोड़ रुपए मिले वापस

नोएडा, 5 अगस्त । उत्तर प्रदेश के नोएडा में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठग अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं।

इसकी शिकायतें लगातार साइबर क्राइम पुलिस को मिल रही है। पुलिस इसका समाधान करने की भी लगातार कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में साइबर क्राइम ब्रांच ने बताया कि एक महीने के अंदर 11 साइबर ठगों को पकड़ा गया है और 1.29 करोड़ रुपए की रकम अलग-अलग मामलों में पीड़ितों को वापस कराई गई है।

पुलिस के मुताबिक साइबर क्राइम के विभिन्न अपराधों में पीड़ितों से ठगी किए गए 1 करोड़ 29 लाख 59 हजार 108 रुपए थाना साइबर क्राइम नोएडा गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जुलाई महीने में पीड़ितों को वापस करवाई है। इसमें से लोगों को रिफंड हुई राशि 95,65,824 रुपए है और जब्त की गई धनराशि 33,93,284 रुपए है। पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को एक महीने के अंदर गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

गौरतलब है कि लगातार बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए अब साइबर क्राइम ब्रांच टीम भी काफी सक्रिय हुई है। अपराध की शिकायत मिलते ही उस पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी जाती है। हालांकि, साइबर ठगी के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए जिले में अभी साइबर क्राइम की इतनी बड़ी टीम नहीं है कि हर मामले का तुरंत निस्तारण हो सके।

Leave feedback about this

  • Service