N1Live National मध्य प्रदेश में निवेश का हो रहा उदय : ज्योतिरादित्य सिंधिया
National

मध्य प्रदेश में निवेश का हो रहा उदय : ज्योतिरादित्य सिंधिया

Investments are on the rise in Madhya Pradesh: Jyotiraditya Scindia

मध्य प्रदेश की राजधानी में होने जा रही दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि इस आयोजन से राज्य में निवेश का उदय होगा।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर प्रवास के दौरान संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भोपाल आ रहे निवेशकों व उद्योगपतियों का स्वागत है, उनसे हम मिलेंगे भी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में निवेश का उदय होने जा रहा है। कांग्रेस की ओर से राज्य में हो रहे आयोजनों को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर, रीवा व खजुराहो में समिट हुई और अब भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रही है। इसका स्वागत करने की बजाय इस तरह की नकारात्मक प्रवृत्ति कांग्रेस या कोई भी राजनीतिक दल रखेगा, तो उसकी स्थिति वैसी ही रहेगी जैसी देश और जनता के हृदय में है।

राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होने जा रही है। जीआईएस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दो दिवसीय औद्योगिक समागम में देश और दुनिया की नामचीन हस्तियां हिस्सा ले रही हैं। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार काफी समय से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव कर चुके हैं और प्रदेश के बाहर दूसरे राज्यों में भी निवेशकों से संवाद कर निवेश के लिए आमंत्रित किया है।

इसके अलावा कई देशों में जाकर भी औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों से संवाद किया। राज्य में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से पहले रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित की गई। इन आयोजनों में चार लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव आए हैं और इससे तीन लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। जहां तक ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की बात है तो इसके लिए 30 हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया है और 18 हजार लोगों का कंफर्मेशन भी आ गया है।

Exit mobile version