April 4, 2025
Sports

आईपीएल 2025: पहली जीत के लिए पांड्या-गिल की टीम में होगा मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी

IPL 2025: Pandya-Gill’s team will compete for the first win, know who has the upper hand

 

नई दिल्ली, आईपीएल 2025 में पहली जीत के इरादे से शनिवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेंगे। दोनों टीम के बीच शाम 7.30 बजे से मैच खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस के पहले मैच में हार्दिक पांड्या नहीं थे। दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद जरूरी है। आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच दोनों टीम गंवा चुकी हैं। गुजरात टाइटंस को जहां पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, वहीं मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मात मिली। आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें काफी मजबूत मानी जाती हैं। मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है, तो वहीं गुजरात टाइटंस एक बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही है।

एक बार फाइनल में चेन्नई के हाथों गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात के पास अच्छी बल्लेबाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी का क्रम भी है। गुजरात के लिए राशिद खान अहम किरदार निभाते हैं।

गुजरात और मुंबई के बीच अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं। इसमें गुजरात ने तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि मुंबई की टीम को दो मुकाबलों में सफलता मिली है। मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। हालांकि, वह अपने पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। वहीं, मिडिल ऑर्डर भी कुछ खास नहीं कर पाया था। अहमदाबाद में हमेशा हाई स्कोरिंग मैच होते हैं और उम्मीद है कि मुंबई और गुजरात के बीच भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू।

Leave feedback about this

  • Service