N1Live Uttar Pradesh महाकुंभ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Uttar Pradesh

महाकुंभ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

It is my good fortune to take Sangam bath in Maha Kumbh: Defense Minister Rajnath Singh

महाकुंभ नगर, 19 जनवरी । प्रयागराज में संगम तट पर सनातन संस्कृति के महापर्व महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। महाकुंभ के महासम्मेलन में भाग लेने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। बमरौली हवाई अड्डे पर उन्हें मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने रिसीव किया। राजनाथ सिंह के साथ सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद रहे।

प्रयागराज पहुंचकर रक्षा मंत्री ने सबसे पहले गंगा, यमुना, सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर, सनातन की जय, गंगा मैया की जय का उद्घोष किया। उन्होंने संगम तट से अक्षयवट, पातालपुरी और बड़े हनुमान जी का दर्शन कर, महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

महाकुंभ के दिव्य अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया। मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने मां गंगा के जल का आचमन कर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और राष्ट्र की मंगलकामना की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि आज प्रयागराज, संगम में मैंने स्नान किया। यह भारतीयता का आध्यात्मिक व सांस्कृतिक महापर्व है। किसी पंथ, समुदाय या धर्म के साथ इसे जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। किसी को यदि भारत और भारतीयता को समझना है तो आकर महाकुंभ को देखिए।”

रक्षा मंत्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बमरौली हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से डीपीएस ग्राउंड नैनी पहुंचे। नैनी के अरैल घाट से जेटी के जरिए संगम पहुंच कर स्नान किया। उन्होंने संगम से वीआईपी घाट पर उतर कर अक्षयवट कॉरिडोर में प्रयागराज के छत्र अक्षयवट का दर्शन-पूजन किया।

इसके बाद रक्षा मंत्री ने पातालपुरी मंदिर और सरस्वती कूप का भी दर्शन किया। वहां से निकल कर बड़े हनुमान जी का दर्शन कर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना किया। उन्होंने मंदिर के पुजारी का हालचाल लिया और महाकुंभ के लिए की गई व्यवस्था के बारे में भी पूछा।

मंदिर में दर्शन पूजन कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मेले का भ्रमण करते हुए सर्किट हाउस की ओर रवाना हुए। इस बीच साधु-संतों से मुलाकात के बाद रक्षा मंत्री महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सेना के अधिकारियों से मीटिंग भी करेंगे। उन्होंने महाकुंभ में आतंकी हमले की धमकी और बम मिलने की अफवाह के मुताबिक किए गए सुरक्षा इंतजामों की भी जानकारी ली।

Exit mobile version