July 18, 2025
Uttar Pradesh

भारत की सच्चाई युवा पीढ़ियों के सामने लाना जरूरी : दिनेश प्रताप सिंह

It is necessary to bring the truth of India in front of the younger generation: Dinesh Pratap Singh

लखनऊ, 18 जुलाई । एनसीईआरटी की 8वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में हुए बदलावों पर सियासत तेज हो गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि भारत की सच्चाई युवा पीढ़ियों के सामने लाना जरूरी था।

दिनेश प्रताप सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे और आने वाली पीढ़ियों के सामने भारत का सच्चा इतिहास, वीरता, साहस, बलिदान और गौरव लाया है। कुछ लोगों ने वोट की राजनीति के लिए सच्‍चाई को तोड़-मरोड़कर लिख दिया, यह देश के साथ अन्‍याय है। जनता उन लोगों को इसकी सजा जरूर देगी।

उन्होंने चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी के बयान पर कहा कि जब देश की संवैधानिक संस्थाएं राष्ट्र और नागरिकों के हित में फैसले लेती हैं, तो राहुल गांधी को उनके साथ खड़ा होना चाहिए। अगर नेपाल, बांग्लादेश या म्यांमार के लोग बिहार, बंगाल या असम जैसी जगहों पर रह रहे हैं और मतदाता बन गए हैं और चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जांच करना चाहता है, तो राहुल गांधी को ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। अगर इस पर टिप्‍पणी करते हैं तो संदेह होता है कि आप भारतीय हो या नहीं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा पर दिए गए बयान को लेकर दिनेश प्रताप ने कहा कि हिमंता बिस्वा शर्मा असम में भारत और भारतीय संस्‍कृति को संवर्धित कर रहे हैं। राहुल गांधी हमेशा से भारतीय संस्‍कृति को तोड़ते रहे हैं। वह बिस्वा शर्मा पर गलत आरोप लगा रहे हैं। राहुल लखनऊ से बेल लेकर जाते हैं और असम में जेल भेजने का भाषण देने लगते हैं।

उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी की पीढ़ियों ने जनता को राजनीतिक और आर्थिक रूप से लूटा है। ऐसे में उनका बयान स्वीकार योग्य नहीं है।

उन्होंने छांगुर बाबा के ठिकानों पर कार्रवाई को लेकर कहा कि कथित बाबा ने भारतीय संस्‍कृति को कलंकित किया है, इसका कठोर दंड मिलना चाहिए। योगी सरकार किसी भी दशा में इस तरह के पाप बर्दाश्‍त करने वाली नहीं है। ऐसी कार्रवाई होगी, जो अन्‍य के लिए मिसाल होगी।

Leave feedback about this

  • Service