March 2, 2025
Uttar Pradesh

महाकुंभ मेले में घाटा खाकर बैठे दुकानदारों को राशि लौटाना यूपी सरकार की जिम्मेदारी : अखिलेश यादव

It is the responsibility of UP government to return the money to the shopkeepers who suffered losses in the Maha Kumbh Mela: Akhilesh Yadav

लखनऊ, 15 फरवरी । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ मेले में दुकान लगाए दुकानदारों का एक वीडियो जारी कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मेले में घाटा खाकर बैठे दुकानदारों को उनकी राशि लौटा दें।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार सोशल मीडिया मंच एक्स में लिखा कि उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की ये नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है कि वह मेले में घाटा खाकर बैठे दुकानदारों को वो राशि लौटा दे, जिसको लेकर कारोबारियों को दुकानें आवंटित की गईं थीं। भाजपा सरकार की बदइंतजामी की वजह से जब मुख्य मार्ग बंद कर दिए गए या फिर रास्ते बदल दिए गए तो ग्राहक इन दुकानों तक पहुंचते कैसे और कैसे इन व्यापारियों की दुकानदारी चलती।

अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि इनके नुकसान के लिए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह उत्तरदायी है। हम सरकार से मांग करते हैं कि इनसे लिया गया धन वापस किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ सरकार ये दावा कर रही है कि महाकुंभ से प्रयागराज व उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अरबों रुपए जुड़े हैं, तो फिर भाजपा सरकार इन दुकानदारों के कुछ लाख रुपये क्यों नहीं लौटा सकती है।

सपा मुखिया ने कहा कि मेले के दुकानदारों के बीच ये चर्चा है कि वो सब लोग मिलकर उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार से नारे के रूप में ये मांग करेंगे: हमारे पैसे लौटाओ, हमारा घाटा पूरा कराओ। दुकानदार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।

ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रहे हैं और सवाल खड़े कर रहे हैं। अखिलेश यादव कहीं घटना के आंकड़े मांगते हैं, तो कहीं जाम तो कभी पानी में गंदगी को लेकर सरकार को घेरते हैं। सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी इन कर पलटवार कर रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service